घर के अंदर रखने वाले पौधे | जिससे आपका घर रहे स्वच्छ

आज के समय में घरों को सजाने के लिए छोटे पौधों का प्रयोग बहुत अधिक प्रचलन में हो गया घर की सजावट के लिए छोटे-छोटे पौधों का प्रयोग किया जाता है, जो देखने में बहुत ही सुंदर दिखते हैं, और हमारा घर की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ हमें विभिन्न प्रकार के फायदे भी होते हैं। यह पौधे घर के वातावरण को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने मैं प्रयोग किए जाते हैं। जिससे घर में शुद्ध वातावरण की प्राप्ति होती है। घर के अंदर रखने वाले पौधे आकार में बहुत छोटे होते हैं, तथा उनमें विशेष प्रकार की सुंदरता होती है, जिसके कारण हमारा घर हरा भरा तथा सुंदर दिखाई देता है, साथ ही साथ हमारा घर बाहरी प्रदूषित वातावरण से बचा रहता है। 

आज के समय में बाहरी वातावरण इतना अधिक प्रदूषित हो गया है, कि बाहर सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है, जिसके कारण हमारा शरीर विभिन्न प्रकार की बीमारियों का शिकार होता चला जा रहा है। ऐसी स्थिति में पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक हो गया है, लेकिन हमारे पास जनसंख्या वृद्धि के कारण इतनी जगह नहीं रह गई है, कि हम अपने आसपास कहीं भी वृक्षों का रोपण कर सकें। इसलिए वातावरण की इस प्रदूषण की समस्या को निपटाने के लिए आजकल घर के अंदर छोटे-छोटे पौधों का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके द्वारा प्रदूषण को कम करने की कोशिश की जा रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों को अपने घर के अंदर तथा आसपास लगाया जाता है, जिससे हमारे घर का वातावरण शुद्ध रहता है, तथा यह पौधे हमारे घर को सुंदर भी बनाते हैं।

घर के अंदर रखने वाले पौधे

घर के अंदर रखने वाले पौधे

देखने में घर को सुंदर बनाने वाले इन पौधों को तथा आंतरिक रुप से घर के अंदर का प्रदूषण मिटाने वाले यह पौधे हमारे घर के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। इसलिए इनका उपयोग आज के समय में आवश्यक हो गया है, क्यों कि घर के बाहर के प्रदूषण को यदि हम नहीं दूर कर सकते हैं, तो कम से कम अपने घर के अंदर का प्रदूषण को दूर कर ही सकते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर का प्रदूषण दूर कर लेगा तो भी काफी हद तक प्रदूषण की समस्या दूर हो जाएगी, और हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलना प्रारंभ हो जाएगी। यह समस्या शहरों के साथ-साथ आजकल गांव में भी देखने को मिल रही है। अतः आपको चाहिए कि आप अपने घर में प्रदूषण को दूर करने वाले तथा सुंदरता बढ़ाने वाले कुछ पौधों का रोपण करें तथा उनसे वातावरण अशुद्धि के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाएं। घर को सुंदर बनाने वाले पौधे निम्नलिखित होते हैं

  • एलोवेरा
  • ग्रीन तुलसी (Green Tulsi)
  • स्पाइडर प्लांट
  • पोथोस – Pothos
  • पाइन प्लांट – Pine Plant
  • जरबेरा डेज़ी – Gerbera Daisy
  • ऐरीका पाम (Areca Palm)
  • बोस्टोन फर्न (Boston Fern)
  • फिलॉडेंड्रॉन पौधा (Philodendron Plant)
  • रबर प्लांट
  • स्नेक प्लांट – Snake Plant
  • ड्रसिना पौधा (Dracaena Plant)
  • पीस लिली (Peace Lily Plant)
  • लेडी पाम (Lady Palm)
  • डम्ब केन (Dumb Cane or Leopard Lily)
  • जेड प्लांट
  • लैवेंडर
  • गोल्डन पोथोस
  • साइट्रस पेड़ 

एलोवेरा

एलोवेरा

घर के सजाने वाले पौधों की जब बात आती है तो सबसे पहले एलोवेरा की सर आप लोगों की नजरें होती है। एलोवेरा प्रकृति में पाए जाने वाला एक ऐसा पौधा है, जो बहुत अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करता है, तथा शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है, साथ ही साथ देखने में भी यह बहुत अधिक सुंदर दिखाई देता है। इसकी मोटी पत्तियां देखने में आकर्षक लगती हैं। देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ इसके औषधीय गुण बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, त्वचा की किसी भी प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए इसमें पर्याप्त गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही औषधि निर्माण में किया जाता है। त्वचा तथा पेट से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को ठीक करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग किया जाता है। घर को सजाने के लिए एलोवेरा एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जो घर को सजावट के साथ-साथ शुद्ध वातावरण प्रदान करता है। इसका प्रयोग घर के अंदर रखने वाले पौधों तथा बाहर गार्डन में लगाने वाले पौधों के रूप में कर सकते हैं। 

ग्रीन तुलसी (Green Tulsi)

ग्रीन तुलसी

भारतीय समाज में तुलसी की एक धार्मिक आस्था है, तुलसी का पौधा एक बहुत बड़े धार्मिक आस्था का केंद्र है, क्योंकि इसका प्राचीन काल से प्रयोग धार्मिक अनुष्ठानों तथा कार्यों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। तुलसी के पौधे में बहुत अधिक ऑक्सीजन देने की क्षमता होती है, जिसके कारण भारतीय वेद तथा ग्रंथों में भी तुलसी के पौधे का वर्णन मिलता है। तुलसी के पौधे द्वारा विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां का निर्माण किया जाता है, तथा इसके साथ-साथ इस पौधे का प्रयोग घरों की सजावट के लिए घर के अंदर लगाया जाता है। तुलसी में उपस्थित विशेष प्रकार के आयुर्वेदिक गुण हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं, तथा इसके पत्तियां तथा बीजों का प्रयोग हमारे सेहत को भी शुद्ध करता है। इस प्रकार तुलसी का पौधा वातावरण तथा शरीर की शुद्धता तो करता ही है साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ाता है।

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट बहुत ही आकर्षक हुआ सुंदर दिखने वाला पौधा होता है, जिसे हम घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हैंगिंग प्लांट के रूप में प्रयोग करते हैं। बहुत सारे लोग इसे अपने घर की बालकनी में भी लगाते है यदि आपको अपने घर की सुंदरता बढ़ाने का शौक है, और आपको विभिन्न प्रकार के घर की सुंदरता बढ़ाने वाले पौधों की तलाश कर रहे हैं। वह आपके लिए स्पाइडर प्लांट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसको लगाकर आप अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं, तथा अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। स्पाइडर प्लांट की बहुत सारी वैरायटी होती है आप अपने अनुसार पौधे प्रयोग सकते हैं, तथा इसे हैंगिंग गार्डन तथा बालकनी आज किसी भी स्थान पर लगा सकते हैं। इसे आप अपने कमरे के अंदर भी लगा सकते हैं स्पाइडर प्लांट बहुत ही अच्छा इंडोर प्लांट है जो हमारे घर की सुंदरता बढ़ाता है तथा देखने में बहुत ही आकर्षक होता है।

Read Also : 7 दिन में 4 इंच लंबाई बढ़ाने के कामयाब नुस्खे

पोथोस (Pothos)

पोथोस (Pothos)

पोथोस एक इंडोर आकर्षक पौधा है जिसका प्रयोग करके आप अपने खिड़की दरवाजे तथा सीढ़ियों को आकर्षक लुक दे सकते हैं। पोथोस का प्रयोग घर के अंदर रखने वाले पौधे के रूप में किया जाता है, जो मुख्य रूप से घर की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य करता है। साथ ही साथ इसका प्रयोग घर के अंदर बिना धूप वाले पौधे के रूप में किया जाता है पोथोस बेल के आकार का पौधा होता है, जिसके बेल खिड़की बालकनी दरवाजे तथा सीढ़ियों को आकर्षक लुक प्रदान करती है पोथोस की बेल रस्सी के सहारे बढ़ती जाती है, जिसे किसी भी प्रकार का लुक दिया जा सकता है। इसके ग्रोथ के लिए इसको किसी रस्सी का सहारा देना पड़ता है, तथा कमरे तथा घर के अंदर यह लाइट तथा सामान्य रोशनी में विकसित होता है। बेडरूम तथा कमरे में लगाने पर यह कमरे तथा बेडरूम को फ्रेश रखता है।

पाइन प्लांट (Pine Plant)

पाइन प्लांट

पाइन प्लांट एक प्रकार का देवदार पौधा होता है, जिसका प्रयोग घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इनडोर प्लांट के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। पाइन प्लांट को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है, किंतु समय-समय पर इसकी पत्तियों तथा कहानियों की काट छांट की आवश्यकता पड़ती है। घर की सजावट के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि यह पौधा रात्रि में ऑक्सीजन रिलीज करता है, अर्थात पाइन प्लांट रात को ऑक्सीजन रिलीज करता है। इसलिए यह सुंदरता के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। पाइन प्लांट की विभिन्न प्रकार की वैरायटी होती हैं, जो आप अपने इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं, तथा अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए किस प्रकार के पौधे का रोपण कर सकते हैं। 

जरबेरा डेज़ी (Gerbera Daisy)

Gerbera Daisy

जरबेरा डेज़ी इनडोर प्लांट के रूप में प्रयोग होने वाला एक बहुत ही आकर्षक और हां होता है, जिसमें पत्तियों के साथ-साथ फूल भी लगते हैं, और यह फूल तथा पत्तियां दोनों ही व्यक्ति के आकर्षण का केंद्र होती हैं। यदि आप अपने घर तथा कमरे में जरबेरा डेज़ी के पौधे को लगाते हैं, तो यह आपके घर की सुंदरता को बढ़ा देता है। इस पौधे में अलग अलग वैरायटी के हिसाब से अलग-अलग रंग के फूल निकलते हैं, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं, तथा पौधा छोटा होने के कारण इसे किसी भी स्थान पर रखा तथा लगाया जा सकता है। घर के अंदर रखने वाले पौधों में से इसको कहीं भी लगा तथा रख सकते हैं, कमरे की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ यह कमरे की वायु को भी शुद्ध रखता है। इसलिए सुरक्षा तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से जरबेरा डेज़ी हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। इस पौधे में निकलने वाले फूलों की ताजगी बहुत अधिक दिनों तक रहती है, जिससे यह कमरे को फ्रेश  बनाए रखते हैं।

ऐरीका पाम (Areca Palm)

ऐरीका पाम

अगर आप अपने कमरे के लिए किसी प्रकार पर इनडोर प्लांट को लगाने के लिए सोच रहे हैं, जो आपको स्वास्थ्य लाभ तथा कमरे की सुंदरता को बढ़ा सकें तो आप एरिका पाम का प्रयोग कर सकते हैं, जो आपके कमरे की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। यह कमरे की वायु को शुद्ध करता है, तथा शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। एरिका पाम  में कार्बन डाइऑक्साइड तथा जहरीली गैसों को सूत्र करने की क्षमता बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है, जो हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाता है, तथा हमारे स्वास्थ्य लाभ को अच्छा लगता है। एरिका पाम को आप गमले में बड़े आसानी से लगा सकते हैं, तथा कमरे के किसी भी कोने में बड़ी आसानी से रख सकते हैं। एरिका पाम की लंबाई सामान इंडोर पौधों से अधिक होती है इसलिए इसे थोड़ा सा खुले स्थान पर रखना चाहिए।

बोस्टोन फर्न (Boston Fern)

Boston Fern

बोस्टन फर्न इनडोर प्लांट है जिसका प्रयोग घर को सजाने तथा विभिन्न प्रकार की प्रेजेंटेशन के लिए किया जाता है यदि आप विशेष प्रकार की सजावट के लिए किसी इनडोर प्लांट की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बोस्टन फर्न बहुत अच्छा उपाय है। बोस्टन फर्न को आप अपने कमरे तथा बालकनी में लगा सकते हैं। बोस्टन को हैंगिंग प्लांट्स के रूप में भी किया जा सकता है, घर के अंदर के प्रदूषित वातावरण को ठीक करने के लिए बोस्टन फर्न का प्रयोग किया जाता है, जो हमारे घर के तथा कमरे के अंदर के वातावरण को शुद्ध करता है, तथा हमें उत्तम स्वास्थ्य वातावरण प्रदान करता है। बोस्टन फर्न को सामान्य इंडोर पौधों की अपेक्षा कुछ अधिक पानी की आवश्यकता होती है। इसलिए यदि आप इसका प्रयोग कमरे के अंदर गमले में करते हैं, तो गमले में नमी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अतः आपको अपने घर तथा स्वास्थ्य को सुंदर बनाने के लिए  बोस्टन फर्न का प्रयोग करना चाहिए।

 फिलॉडेंड्रॉन पौधा (Philodendron Plant)

Philodendron Plant

फिलॉडेंड्रॉन पौधा देखने में बहुत ही आकर्षक पौधा होता है, इसकी पत्तियों को देखने से ऐसा लगता है, कि इसकी पत्तियों की कटिंग की गई है, तथा इसकी पत्तियां देखने में बहुत ही आकर्षक लगती हैं। अगर आपके घर में कभी भी सूर्य की रोशनी नहीं आती है, और आपके घर के अंदर ज्यादातर हिस्सों में अंधेरा रहता है, तो आपके लिए यह पौधा बहुत ही लाभदायक हो सकता है। इस पौधे को किसी भी प्रकार के रोशनी तथा धूप की आवश्यकता नहीं होती है। इस पौधों की पत्तियां सामान्य पौधों से मुंह की तथा गहरे हरे रंग की होती हैं, तथा इसकी पत्तियां एक विशेष आकार की डिजाइन में कटी होती हैं, जिससे इसका लुक बहुत अच्छा दिखाई देता है, जो आपके घर कथा कमरे की सुंदरता को बढ़ाता है। अपने घर कमरे तथा बालकनी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फिलॉडेंड्रॉन पौधा बहुत ही उपयोगी है।

रबर प्लांट

रबर प्लांट

रबड़ का पौधा देखने में बहुत ही आकर्षक तथा सुंदर होता है, जिसका प्रयोग इंडोर सजावटी पौधों के रूप में किया जाता है। रबड़ के पौधे की पत्तियां गोल तथा देखने में आकर्षक होती हैं, घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए व्यक्तियों द्वारा जिन पौधों का प्रयोग किया जाता है, उनमें से रबड़ का प्लांट बहुत ही अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाने वाला पौधा है, जो घरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है। यदि आप भी अपने घर की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको रबड़ के पौधे का प्रयोग करना चाहिए, जो आपके घर की सुंदरता के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। रबड़ के पौधे में स्वास्थ्य ऑक्सीजन तथा वर्ग को शुद्ध करने के बहुत अधिक गुण पाए जाते हैं, इसलिए घर के अंदर के वातावरण को भी शुद्ध रहता है।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट सांप के आकार का दिखने वाला एक पौधा होता है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक होता है, तथा इसका प्रयोग इंडोर पौधों के रूप में सजावटी पौधों की तरह किया जाता है। इसको बहुत अधिक देखरेख की आवश्यकता नहीं होती है। यह सामान्य परिवेश में उगाया जा सकता है, तथा इसका प्रयोग सजावटी पौधों के रूप में किया जा सकता है। इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह होती है, कि यह रात के समय ऑक्सीजन भी छोड़ता है। अगर आप अपने घर में लगाने के लिए किसी आकर्षक पौधे को लगाने के बारे सोच रहे हैं तो आपको स्नेक प्लांट पर विचार अवश्य करना चाहिए। स्नेक प्लांट का नाम इसके विशेष प्रकार के सांप जैसे बनावट के आधार पर रखा गया है जो इसे देखने पर प्रतीत होता है कि एक विशेष प्रकार तथा बैठा है इस पौधे को नासा ने भी हवा को “प्यूरीफाई” करने वाला बताया है। इस पौधे को ज्यादा धूप और पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए आप इसे अपने कमरे या घर में बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।

ड्रसिना पौधा (Dracaena Plant)

Dracaena Plant

ड्रसीना पौधा नीचे से डंडे दार होता रहता ऊपर चारों तरफ बिखरी हुई पत्तियां बहुत ही आकर्षक दिखती हैं जिसके कारण ड्रसीना पौधे का लुक बहुत देखने में अच्छा लगता है। यह पौधा प्रत्येक मौसम के लिए बहुत ही अच्छा पौधा होता है ड्रसीना पौधा गर्मियों में उस्मा को कंट्रोल करता है तथा सर्दियों में वातावरण को शुद्ध करता है आप ही से अपनी बालकनी तथा अपने घर के गार्डन में कहीं भी लगा सकते हैं। इसकी लंबाई थोड़ा अधिक होती है, इसलिए इसको थोड़े ऊंचाई वाले स्थान पर लगाना चाहिए, जहां पर इसको बड़ा होने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सके। घर के अंदर रखने वाले पौधों में से ड्रसीना पौधा बहुत ही उपयोगी है, जो आपके घर की सुंदरता को बढ़ाता है तथा घर के वातावरण को शुद्ध रखता है।

पीस लिली (Peace Lily Plant) 

Peace Lily Plant

पीस लिली एक विशेष प्रकार का सुंदर तथा आकर्षक दिखने वाला पौधा होता है, जिसका प्रयोग इंडोर पौधों के रूप में किया जाता है, जो आपके घरों तथा कमरों को सुंदर बनाते हैं, तथा इसका प्रयोग ऑफिस तथा बालकनी को सजाने के लिए किया जाता है। पीस लिली की पत्तियां चौड़ी तथा गहरे रंग की होती हैं, जो देखने में बहुत सुन्दर होती हैं। इसका प्रयोग घर की सजावट के साथ साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए किया जाता है, जो कमरे तथा घर को प्रदुषण मुक्त बनाते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है, और घर भी देखने में हरा भरा और सुन्दर दिखाई देता है। यह पौधा हवा में मौजूद खतरनाक गैसों को दूर करके हवा को साफ करता है। इसे आप अपने लिविंग रूम में लगा सकती हैं। पीस लिली बहुत आकर्षक पौधा होता है जो घर को बेहद सुन्दर बनाता है तथा घर के अन्दर के प्रदुषण को दूर कर देता है। 

लेडी पाम (Lady Palm)

लेडी पाम

लेडी पाम का प्रयोग घरो के सजावट के लिए किया जाता है यह  बांस के आकार का छोटा दिखने वाला पौधा होता है जो घरों में तथा  बालकनी को सजाने के लिए प्रयोग किया जाता है। घरों तथा कमरों को सजाने के शौकीन लोगों को देखा जाता है कि विभिन्न प्रकार के पौधों को घर में तथा गमलों में लगाते रहते हैं, जिनका प्रयोग वे घर तथा कमरे को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है, तथा इस प्रकार के इंडोर पौधों द्वारा घर के अंदर के वातावरण को की शुद्ध किया जाता है। आधुनिक समय में प्राकृतिक रूप से शुद्ध वातावरण ना मिलने का कारण प्रकृति में कम पेड़ पौधों का होना माना जा रहा है, इसलिए हम वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए अपने घर के आस-पास तथा घरों में कुछ पौधों का रोपण करते हैं, जिनको हम इंडोर प्लांट के नाम से जानते हैं। इन पौधों को बिना धूप वाले पौधे भी कहा जाता है, लेडी पाम इसी श्रेणी का एक विशेष पौधा है जो घरों की सुंदरता बढ़ाने का कार्य है।

डम्ब केन (Dumb Cane or Leopard Lily) 

Dumb Cane or Leopard Lily

डम्ब केन  एक विशेष प्रकार का इनडोर प्लांट होता है, जो घर की सजावट तथा घर के वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करता है। डम्ब केन चौड़ी तथा गहरे हरे रंग की पत्तियों होना एक पौधा होता है जिसकी पत्तियों में डबल शेड हल्के पीले रंग के पत्ते होते हैं, जो काफी चौड़े तथा आकर्षक होते हैं जिन्हें देखने पर ऐसा लगता है, कि यह मानव निर्मित करती प्लास्टिक के पत्ते हैं, जिसके कारण इसका प्रयोग घरों की सजावट तथा कमरे में आकर्षक लुक देने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी पत्तियों में ऑक्सीजन को शुद्ध करके शुद्ध वातावरण बनाने की क्षमता होती है, इसीलिए का प्रयोग कमरों के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध करने के लिए किया जाता है, जो कि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं। डम्ब केन के पौधे द्वारा कमरे का अक्सीजन लेवल सामान्य बना रहता है, इसलिए सजावट के साथ-साथ वातावरण की शुद्धता के लिए डम्ब केन के पौधे बहुत ही उपयोगी होते हैं।

यह भी जानें : सर्दी जुकाम से हैं परेशान तो लीजिये ये दवा

जेड प्लांट

जेड प्लांट

जेड प्लांट की पत्तियां छोटी तथा गोलाकार होती हैं, तथा इसे सौभाग्य तथा सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है,  कुछ विशेषज्ञों का कहना है, कि जेड प्लांट के रोपड़ से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिसके कारण घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। घर के व्यक्तियों का विकास होता है, फेंगशुई के मुताबिक, जेड प्लांट अच्छे भाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जिसके कारण उधर के प्रत्येक व्यक्ति के बारे में सकारात्मक विचार होते हैं, और वह अपने जीवन में अधिकतम ऊंचाई तक प्रगति करता है। इसका प्रयोग घर के सजावट के लिए किया जाता है। जेड प्लांट की छोटी-छोटी पत्तियां जेड आकार में दिखाई देती है जिसके कारण इसको जेड प्लांट कहा जाता है। इस पौधे में सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने के गुण पाए जाते हैं, इसके लिए इसका प्रयोग लोग अपने बेडरूम तथा कामना करते हैं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है, कि इसका प्रयोग बाथरूम में नहीं करना चाहिए, अर्थात जेड प्लांट को बाथरूम के अलावा कहीं भी लगा सकते हैं।

लैवेंडर

लैवेंडर

लैवेंडर पौधे से घर को सजाने का कार्य किया जाता है जिसके फूलों से एक विशेष प्रकार की सुगंध आती है जिससे व्यक्ति उस पौधे की ओर आकर्षित हो जाता है। इस पौधे के फूल में जो सुगंध होती है, उसमें एक विशेष प्रकार की मनमोहक खुशबू आती है। लैवेंडर का प्रमुख प्राचीन काल से है, आयुर्वेदिक औषधि निर्माण में किया जाता है ,साथ ही साथ उसके इत्र द्वारा विभिन्न प्रकार के सेंट्स बनाए जाते हैं, जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक तेल तथा परफ्यूम का निर्माण किया जाता है। यदि आप लवंडा का रोपण घर के अंदर करते हैं, तो कुछ समय पश्चात इसमें बहुत ही आकर्षक फूल लगते हैं। जिस से निकलने वाले खुशबू घर के वातावरण को फ्रेश बना देती है, तथा घर को सुंदर बनाते हैं, लैवेंडर के फूल और लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल खुशबू और दवा बनाने में किया जाता है। यह भाग्यशाली पौधों में से एक है जिसे घर के सामने या बाहर कहीं लगाना चाहिए। लैवेंडर के पौधे में उगने वाले नीले कलर के छोटे-छोटे फूल मन को बहुत ही आकर्षित करते हैं, तथा आपके कमरे को सुंदर बनाते हैं। 

गोल्डन पोथोस

गोल्डन पोथोस एक विशेष प्रकार का होता है, जिसका प्रयोग घरों के साथ सजावट के लिए किया जाता है। यह मनी प्लांट जैसा दिखने वाला पौधा होता है। जिसका भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, जिसका प्रति लोगों का मानना होता है, कि इसका पौधा लगाने से घर में समृद्धि का विकास होता है, गोल्डन पोथोस फेंग शुई के अनुसार, यह घर के लिए शुभ पौधों में से एक है, जो धन लाता है। इसके अलावा, यह नकारात्मक ऊर्जा और तनाव को भी कम करता है। आप इन पौधों को बाथरूम सहित बाहर या इनडोर लगा सकते हैं। गोल्डन पोथोस का प्रयोग कमरा तथा बालकनी को सजाने के लिए किया जाता है इसका प्रयोग छोटे-छोटे गमलों में लगाकर घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। भारतीय संस्कृत में घर की समृद्धता को बढ़ाने के लिए गोल्डन पोथोस पौधे का प्रयोग किया जाता है।

साइट्रस पेड़ 

साइट्रस पेड़ 

साइट्रस का पौधा एक विशेष प्रकार का फल देने वाला पौधा होता है जो फलो के साथ-साथ हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाता है, साइट्रस का फल देखने में बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है। इसमें लगने वाले सब खट्टे होते हैं, तथा इसमें जितने अधिक फल लगते हैं। घर में रहने वाला व्यक्ति उतना अधिक भाग्यशाली माना जाता है, ऐसा भारतीय संस्कृत का मानना है। भारतीय समाज में साइट्रस के पौधे को घर के सजावट के साथ-साथ  सामाजिक मासिक रूप से विभिन्न प्रकार की भावनाओं को मानने के लिए किया जाता है, उनका मानना होता है कि साइट्रस के द्वारा घर में सुख तथा समृद्धि आती है तथा घर सुंदर दिखाई देता है। 

घर के अंदर रखने वाले पौधे को लगाने का तरीका

घर के अंदर रखने वाले पौधों को लगाने तथा उनको रखने के तरीके से घर तथा गार्डन और अधिक सुंदर कथा आकर्षक दिखने लगता है, क्योंकि पेड़ों को सही तरीके से लगाना तथा उनका रखरखाव करना एक प्रेजेंटेशन के जैसा होता है। यदि आप किसी भी तरीके को प्रेजेंटेशन के तौर पर प्रस्तुत करते हैं, तो वह एक बेहतर तरीका होता है। इसी तरह यदि आप अपने घर को सजाना चाहते हैं, तथा इनडोर प्लांट लगाना चाहते हैं, तो घर में लगाने वाले पौधों को एक विशेष तथा विशेष प्रकार के पौधों का चयन करना चाहिए। बिना धूप वाले पौधे इन पौधों को लगाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • छोटे पौधों को गमलों के लिए अलग-अलग आकार के गमले का चुनाव करना चाहिए
  • शुद्ध तथा निरोग पौधों का चयन करना चाहिए
  • उर्वरक युक्त मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए 
  • पेड़ों की शक्ति बढ़ाने के लिए कीट नाशक तथा उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए
  • उपजाऊ मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए। 
  • पौधों के अनुसार मिट्टी का चयन करना चाहिए। 
  • कटे हुए या टूटे हुए गमलों या फूलदानों में पौधे न लगाएं।  
  • पौधों को उनकी आदत के अनुसार रखें जैसे कुछ पौधों को हल्की धूप की अवश्यकता होती है, कुछ को केवल रोशनी की जरुरत होती है। 
  • सूखी, सड़ी-गली पत्तियां और फूलों को हटा दें। 
  • वास्तु के मुताबिक, खट्टे पौधे, ताजी सुगंध के अलावा, एक खुशनुमा माहौल बनाने में मदद करते हैं।

निष्कर्ष

घरों के साथ सजावट करने के लिए आजकल विभिन्न प्रकार के छोटे पौधों का प्रयोग होता है जिन्हें हम  इंडोर पौधों के नाम से जानते हैं। इन पौधों को घर के अंदर रखने वाले पौधे भी कहा जाता है, जो हमारे घरों को एक विशेष प्रकार से सजाते हैं, तथा हमारे घर के वातावरण को भी शुद्ध रखते हैं। आज के समय में प्राकृतिक वातावरण इतना प्रदूषित हो गया है, जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधों का ना होना है, प्रकृति में उतनी अधिक जगह नहीं बची है, जहां पर बड़े-बड़े वृक्षों का रोपण किया जा सकता है, जिसके कारण दिन प्रतिदिन वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए  प्राथमिक शुरुआत अपने घरों से करते हैं, जिसमें हम अपने घरों में छोटे-छोटे पौधों को लगाते हैं। जिनके द्वारा हमारा घर भी सुंदर लगता है, तथा उनसे हमें शुद्ध वातावरण की प्राप्ति होती है, तथा इन पौधों से नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है।

FAQ’s

घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधे कौन-कौन से हैं जो हवा को शुद्ध करते हैं?

घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधों पर इनडोर प्लांट के नाम से जाना जाता है यह हमारे घर की सुंदरता किस शासक हमारे घर की हवा को भी शुद्ध करते हैं। जिनमें जेड प्लांट, लैवेंडर, गोल्डन पोथोस, साइट्रस पेड़ आदि हैं। जिनका प्रयोग करके सुंदरता के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है, जिससे हमें शुद्ध वातावरण प्राप्त होता है इनको हम अपने कमरे  बालकनी तथा गार्डन में लगाते हैं। 

इनडोर प्लांट्स कौन कौन से हैं?

इनडोर प्लांट हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य करते हैं जिनसे हमारा घर सुंदर दिखाई देने लगता है। इन पौधों को घर की सुंदरता बढ़ाने वाले पौधे या बिना धूप वाले पौधे कहा जाता है। इन पौधों में हवा को शुद्ध करने के पर्याप्त गुण पाए जाते हैं। जिनके कारण यह घर के वातावरण को शुद्ध रखते हैं इनडोर प्लांट में विभिन्न प्रकार के पौधे आते हैं। जिनमें कुछ निम्नलिखित हैं, जेड प्लांट, लैवेंडर, गोल्डन पोथोस, साइट्रस, गुड़हल, गुलाब, चमेली, स्नेक प्लांट, तुलसी, एलोवेरा, डेज़ी लिली आदि हैं। 

कमरे के अंदर कौन सा पौधा लगाएं?

पौधों को कमरे के अंदर लगाने के लिए प्रयोग जिन्हें हम इंडोर प्लांट के नाम से जानते हैं। इंदौर प्लांट हमारे घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, तथा हमारे घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं। जिससे हमारा घर सुंदर होने के साथ-साथ घर का वातावरण प्रदूषण मुक्त भी होता है। 

हम इनडोर पौधे क्यों रखते हैं?

इंडोर पौधों का प्रयोग घर की सजावट के लिए किया जाता है घर को सुंदर तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम इंदौर पौधों को प्रयोग में लाते हैं। इन पौधों द्वारा घर की सुंदरता बढ़ती है, साथ ही साथ इन पौधों में वायु को शुद्ध करने के गुण पाए जाते हैं जिनके कारण घर का आंतरिक वातावरण शुद्ध रहता है। अतः इंदौर पौधों का प्रयोग घर की सजावट के साथ-साथ वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *